Chhattisgarh: खैरागढ़ उपचुनाव के दौरान हंगामा, BJP प्रत्याशी को पुलिसकर्मी ने रोका, धरने पर बठ गए 'नेता जी'

भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल के साथ तैनात पुलिसकर्मी से नोक-झोंक हो गई। इसके बाद वे मतदान केंद्र के बाहर बैठ गए और पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया.

भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल (Photo Credits: Twitter)

Khairagarh By Election 2022: खैरागढ़ विधानसभा में उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में सुबह से ही जमकर उत्साह है.  सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान की प्रक्रिया में महिला-पुरुष के साथ युवा वोटर भी अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंच रहे हैं. इसी बीच छुईखदान के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में बने बूथ पर हंगामा हो गया है. आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल (BJP candidate Komal Jangle) मतदान केंद्र के अंदर जा रहे थे।. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. WB Assembly Seat by-Election: आसनसोल लोकसभा, बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

हाथ पकड़कर रोकने से नाराज कोमल जंघेल ने पुलिसकर्मी को वहां से हटाने की मांग की. अपनी मांंग को लेकर वह मतदान केंद्र पर ही धरने पर बैठ गए. हालांकि अफसरों का कहना है कि प्रत्याशी को पहचान नहीं पाने के कारण दिक्कत हुई. सुबह करीब 9.30 बजे कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा और भाजपा उम्मीदवार कोमल जंघेल परिवार के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे.

खैरागढ़ विधानसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें पुरूष 65.04 प्रतिशत और महिला 66.33 प्रतिशत वोट दे चुके हैं. कड़ी धूप और गर्मी में भी मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. 30 पेट्रोलिंग पार्टी सभी क्षेत्रों में गश्त लगाकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रही है.

Share Now

\