दंतेवाड़ा नक्सली हमला: SP का दावा, नक्सल इलाके में जाने से BJP विधायक भीमा मंडावी को पहले ही किया था आगाह

दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव का एक बयान सामने आया है. उनके अनुसार बीजेपी विधायक भीमा मंडावी को पुलिस ने पहले ही उस इलाके में न जाने की हिदायत दी थी. इसके बावजूद वे उस इलाके में गए.

विधायक मंडावी और हादसे का मंजर (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मतदान से ठीक पहले दंतेवाड़ा में भीषण हमला किया. नक्सलियों ने इलाके से गुजर रहे बीजेपी विधायक भीमा मंडावी (BJP MLA Bheema Mandavi) के काफिले की एक बुलेटप्रूफ कार को आईईडी (IED) से उड़ा दिया. हमले में कार के परखच्चे उड़ गए. इस हमले में विधायक की मौत हो गई, जबकि 4 जवान शहीद हो गए. पांच अन्य जवान लापता हैं.

दंतेवाड़ा (Dantewada) के एसपी अभिषेक पल्लव का एक बयान सामने आया है. उनके अनुसार बीजेपी विधायक भीमा मंडावी (BJP MLA Bheema Mandavi) को पुलिस ने पहले ही उस इलाके में न जाने की हिदायत दी थी. इसके बावजूद वे उस इलाके में गए. विधायक (MLA) की कार के साथ चल रहे एक अन्य वाहन में 5 जवान चल रहे थे. उनकी तलाश की जा रही है.

अभिषेक ने कहा कि उस इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट की खबर थी. इसी के चलते हमले वाले इलाके से पोलिंग बूथ को पहले ही वहां से शिफ्ट कर दिया गया है. सभी राजनीतिक दलों को इस रोड पर न जाने की हिदायत दे दी गई थी. यह भी पढ़े-दंतेवाड़ा नक्सली हमला: पूर्व सीएम रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस की बोली और गोली का असर दिखने लगा है

इस घटना के बाद CM भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel )ने रायपुर में सीएम हाउस में आपात बैठक की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) चुनावी कार्यक्रम को अधूरा छोड़ रायपुर पहुंचे और आपात बैठक की.  यह भी पढ़े-छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में BJP के काफिले पर नक्सली हमले में MLA भीमा मंडावी समेत 5 की मौत, CM ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

जिले के कुआकोंडा क्षेत्र के श्यामगिरी के करीब नक्सलियों (Naxal) ने ये धमाका किया था. नक्सलियों ने विस्फोट के बाद गोलीबारी भी की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि भीमा मंडावी का काफिला आज बचेली से कुआकोंडा की ओर रवाना हुआ था. काफिला जब श्यामगिरी के करीब था, तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया.

बता दें कि जिस जगह ये हमला हुआ, उस इलाके बस्तर (Bastar) में पहले चरण में यानि 11 अप्रैल को वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में कुल तीन चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

Share Now

\