दंतेवाड़ा नक्सली हमला: पूर्व सीएम रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस की बोली और गोली का असर दिखने लगा है
रमन सिंह (Photo Credits: ANI)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक के वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया है. इस घटना में विधायक भीमा मंडावी (Bheema Mandavi) की मौत हो गई. इसके अलावा विधायक मंडावी के ड्राइवर और तीन पीएसओ की भी मौत हुई है. इस नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्रियों के साथ संपर्क में हूं. कुछ देर पहले पीएम मोदी से भी बात हुई है. रमन सिंह ने कहा कि मैं दंतेवाड़ा जाऊंगा और हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करूंगा. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) की बोली और गोली का असर दिखने लगा है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमले में मारे गए लोगों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. शहीद हुए जवानों के प्रति मेरी श्रद्धांजलि. इन शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मंडावी बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता थे. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. राहुल  गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) का नक्सली हमला बहुत दुखद हैं. मै ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और परिजन को शक्ति व हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.’’ यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में BJP के काफिले पर नक्सली हमले में MLA भीमा मंडावी समेत 5 की मौत, CM ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘‘जिले के कुआकोंडा क्षेत्र के श्यामगिरी के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी के वाहन को उड़ा दिया. इस घटना में मंडावी की मौत हो गई. इसके अलावा विधायक मंडावी के ड्राइवर और तीन पीएसओ की भी मौत हुई है. नक्सलियों ने विस्फोट के बाद गोलीबारी भी की है.’’