छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: चुनावी रण में आज पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने सामने
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का प्रचार कर जीत का मंत्र देंगे. पीएम मोदी आज बस्तर में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज छत्तीसगढ़ में होंगे.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है. इस क्रम में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का प्रचार कर जीत का मंत्र देंगे. पीएम मोदी आज बस्तर में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज छत्तीसगढ़ में होंगे. राहुल गांधी दो दिनों तक राज्य में रैली करने वाले हैं. दो दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष का 5 रैलियां करने का कार्यक्रम है. दोनों ही नेता आज नक्सल प्रभावित इलाके में होंगे. शक्रवार को बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी के चेहरे प्रत्यक्ष रूप से एक मैदान पर एक-दुसरे के आमने सामने होंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से सीधे जगदलपुर पहुंचेंगे और जगदलपुर में पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के बाद मोदी यहीं से वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी की विधानसभा चुनावों के पहले चरण में यह इकलौती जनसभा होगी. प्रधानमंत्री की सभा में मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे. यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव: ABP सर्वे का दावा- MP और छत्तीसगढ़ में फिर खिल सकता है कमल, राजस्थान में कांग्रेस बनाएगी सरकार
राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पार्टी महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने गुरुवार को बताया कि गांधी नियमित विमान से रायपुर पहुंचने के बाद यहां से हेलीकॉप्टर से 9 नवंबर को पहली जनसभा कांकेर जिले के पंखाजूर में संबोधित करेंगे. राहुल इसके बाद राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में तथा जिले की दूसरी जनसभा डोंगरगढ़ में संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के चुनाव क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचेंगे और यहां रोड शो करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष अगले दिन 10 नवंबर को चारामा में जनसभा संबोधित करेंगे.
12 नवंबर को पहले चरण के मतदान
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण के मतदान 12 नवंबर को होंगे इस दिन बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले की 18 सीटों अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर पर मतदान होगा. राज्य में दूसरे चरण के लिए मतदान 20 नवंबर को होंगे.
गौरतलब है कि राज्य में वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से 49 सीटों पर बीजेपी ने और 39 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. वहीं एक-एक सीट पर बीएसपी और निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी.