Chetan Chauhan Dies: यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान  के निधन पर पीएम मोदी, सीएम योगी समेत इन नेताओं ने जताया दुख
चेतन चौहान के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुःख (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान (Chetan Chauhan) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनका गुरुग्राम के मेदांता (Medanta Hospital) में इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उनक दिल का दौरा पड़ने की वजह से आज उनका निधन गया. उनके निधन पर पीएम मोदी (PM Modi) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दुःख प्रकट किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया, प्रधानमंत्री ने लिखा, श्री चेतन चौहान जी ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनीतिक नेता के रूप में प्रतिष्ठित किया. उन्होंने यूपी में भाजपा को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया. मैं उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदन. यह भी पढ़े: Former Indian Cricketer Chetan Chauhan Dies: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी चेतन चौहान का 73 साल की उम्र में हुआ निधन, मेदांता में COVID-19 का चल रहा था इलाज

पीएम मोदी का ट्वीट:

चेतन चौहान के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुःख:

चेतन चौहान के निधन पर अनुराग ठाकुर ने जताया दुःख:

बात दें कि कोरोना का गुरुग्राम अस्पताल में इलाज करा रहे चेतन चौहान का एक दिन पहले उनकी तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है. लेकिन रविवार को उनकी तबियत ज्यादा खराब होने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बचा नहीं पाया और उनका निधन हो गई गया. पिछले महीने पूर्व भारतीय क्रिकेटर कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंन ट्वीट कर लोगों को इसके बार में जानकरी दी थी कि वे कोरोना से पॉजिटिव पाए गए है. इलाज के लिए गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल में भर्ती हो रहे है. लोगों से अनुरोध है कि उनके ठीक होने के लिए लोग दुआ करें.