Amravati Murder Case: अमरावती में केमिस्ट के 6 हत्यारोपी गिरफ्तार, गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जांच
मेश प्रहलादराव कोल्हे

Chemist murder in Amravati: महाराष्ट्र के अमरावती शहर में एक केमिस्ट की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि केमिस्ट ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नूपुर शर्मा मामले में कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा- सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद BJP का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए

पुलिस के मुताबिक, 54 साल के केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी. यह घटना राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर कन्हैयालाल की हत्या करने से एक हफ्ते पहले हुई थी.

NIA करेगी जांच

महाराष्ट्र एटीएस की टीम उमेश की हत्या की जांच कर रही थी. गृह मंत्रालय ने उमेश कोल्हे की बर्बर हत्या से संबंधित मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है. हत्या के पीछे की साजिश, संगठनों की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की गहन जांच की जाएगी.

शिवसेना-बीजेपी नेता का आरोप

शिवसेना के नेता दीपक केसरकर ने कहा है कि मामले में कानूनी कार्रवाई होगी, हिंदुत्व ही संस्कृति है. हम सबको साथ लेकर चलेंगे.  वहीं, भाजपा के स्थानीय नेताओं ने अमरावती के शहर कोतवाली थाने को चिट्ठी सौंपी है. चिट्ठी में कहा गया है कि उमेश ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के पक्ष में संदेश पोस्ट किया था. इसलिए बदला लेने और एक मिसाल कायम करने के लिए उसकी हत्या कर दी गई.

हत्या में 6 लोग शामिल

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी इरफान खान ने पांच लोगों के साथ मिलकर केमिस्ट की हत्या की साजिश रची. इरफान ने अन्य पांच आरोपियों को 10-10 हजार रुपए देने और भागने के लिए एक कार देने का वादा किया था.

गर्दन पर किया वार

घटना 21 जून रात की है. उमेश अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे. उमेश जैसे ही महिला कॉलेज के गेट के पास पहुंचे, तो बाइक सवार दो लोगों ने पीछे से आकर उमेश का रास्ता रोक दिया. एक युवक बाइक से उतरा और उमेश की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया और मौके से फरार हो गया, जिसके उमेश की मौत हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है जिसमें पूरी घटना कैद है. मामले की जांच की जा रही है.