चंडीगढ़ : सास की पिटाई करने के आरोप में महिला गिरफ्तार, देखें वीडियो

स्वतंत्रता सेनानी रह चुकी अपनी सास को पीटने के दौरान कैमरे में कैद हुई एक महिला को गिरफ्तार किया गया है...

जेल (Photo Credit- IANS)

चंडीगढ़ : स्वतंत्रता सेनानी रह चुकी अपनी सास को पीटने के दौरान कैमरे में कैद हुई एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की पुष्टि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने शनिवार को की. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने एक वीडियो भी टैग किया है, जिसमें आंगन में खाट पर लेटी काफी बुजुर्ग महिला के साथ हो रहे अमानवीय अत्याचार को साफ तौर पर देखा जा सकता है. यह बुजुर्ग महिला नेताजी सुभाष चंद्र बोस के इंडियन नेशनस आर्मी (Indian National Army) की सदस्य रह चुकी हैं.

खट्टर ने लिखा है, "यह निंदनीय और अक्षम्य है. सभ्य समाज में इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए." इस मामले में मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया तब सामने आई जब महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल उपखंड के निवाज नगर गांव से एक वीडियो क्लिप पीड़िता के पड़ोसियों द्वारा वायरल किया गया.

ऋषि बागरी ने दावा किया कि उक्त वृद्ध महिला को करीब 30 हजार सरकारी पेंशन मिलता है और वीडियो पोस्ट करने के साथ ही उसने खट्टर को भी इसमें टैग किया. वहीं, एक अन्य ट्वीट में बागरी ने बताया कि उसकी किशोरी ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया था.

Share Now

\