Chandigarh Municipal Corporation Election Results 2021: बीजेपी (BJP) शासित नगर निगम चंडीगढ़ की 35 सीटों के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है. अब तक मिले नतीजों और रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) का प्रदर्शन शानदार रहा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, आप ने चंडीगढ़ नगर निगम की 14 सीटों पर जीत का परचम फहराने में कामयाबी पाई है. जबकि बीजेपी 12 और कांग्रेस ने 8 सीटें जीत गई है. बीजेपी के मौजूदा महापौर रविकांत शर्मा को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी दमनप्रीत सिंह के हाथों हार मिली है. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए मतों की गणना जारी
आम आदमी पार्टी को अब तक 14 वार्डों में जीत मिली है जबकि कांग्रेस को 8 और बीजेपी को 12 वार्ड में विजय हासिल हुई है. जबकि अकाली दल को केवल एक वार्ड में सफलता मिली है. रविकांत शर्मा दमनप्रीत सिंह से अपनी सीट वार्ड संख्या 17 पर 828 मतों के अंतर से हार गए. पूर्व महापौर एवं भाजपा उम्मीदवार दवेश मौदगिल वार्ड संख्या 21 से आप के जसबीर से 939 मतों से हार गए.
Chandigarh Municipal Corp poll results | Aam Aadmi Party wins in 14 wards, BJP wins in 12 wards, Congress wins in 8 wards, Shiromani Akali Dal wins in 1 ward, as per State Election Commission pic.twitter.com/pab67hMnLr
— ANI (@ANI) December 27, 2021
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा “आप वहां (चंडीगढ़) पहली बार चुनाव लड़ रही है और मौजूदा रूझानों के मुताबिक चंडीगढ़ की जनता ने हमारा भव्य स्वागत किया है. मैं इसके लिए हर मतदाता और पार्टी कार्यकर्ता को धन्यवाद देना चाहता हूं.”
मौजूदा नगर निकाय में बीजेपी के पास बहुमत है. पिछले नगरपालिका चुनावों में, बीजेपी ने 20 सीटें जीती थीं और इसकी भूतपूर्व सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के हिस्से एक सीट आई थी. कांग्रेस के हाथ बस चार सीटें आई थीं. नगर निगम के 35 वार्डों के लिए नौ मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. वार्डों की संख्या 2016 में 26 थी जो बढ़कर अब 35 हो गई है.
जहां एक ओर चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव परिणामों ने पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आप को बड़ी राहत पहुंचाई है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी-कांग्रेस का टेंशन बढ़ गया है. आमतौर पर यहां हर पांच साल में होने वाले नगरपालिका चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है, लेकिन आप के आ जाने से इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है.