बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक कुमार के घर सीबीआई ने की छापेमारी
सीबीआई (Photo Credit-Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक कुमार (Alok Kumar) के आवास पर सीबीआई (CBI) की तलाशी जारी है. कांग्रेस-जद (Congress-JD) गठबंधन की सरकार के कार्यकाल में नेताओं और नौकरशाहों के फोन टैपिंग के मामले में कुमार के घर पर छापेमारी हो रही है.

बीएस येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) नीत सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. दरअसल जद(एस) के अयोग्य ठहराए गए विधायक ए एच विश्वनाथ ने एच डी कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) सरकार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 300 से ज्यादा लोगों की फोन पर हुई बातचीत टैप की और जासूसी की.

यह भी पढ़ें : सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच कर रहे अधिकारी वीआरएस लेंगे

वह जद(एस) के अध्यक्ष रह चुके हैँ और अब बागी हैं. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Intelligence Agency) ने इस मामले की जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस के साइबर क्राइम शाखा से मामले को अपने हाथों में लेकर अगस्त में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.