दिल्ली में आज एक बड़ा घटनाक्रम हुआ है. दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की हिरासत में 3 दिन के लिए भेज दिया है. सीबीआई ने केजरीवाल की 5 दिन की हिरासत की मांग की थी, लेकिन अदालत ने केवल 3 दिन की हिरासत मंजूर की. 29 जून को शाम 7 बजे से पहले उन्हें दोबारा पेश करना होगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया. इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है. सीबीआई ने पांच दिन की रिमांड की मांग की. यह मामला एक कथित शराब निती घोटाले के आरोप से जुड़ा है, जिसकी जाँच सीबीआई कर रही है.
Delhi court remands Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal to CBI remand for 3 days.
CBI had sought five days custody.#ArvindKejriwal @CBIHeadquarters @AamAadmiParty @ArvindKejriwal pic.twitter.com/RVO7Hm0HM9
— Bar and Bench (@barandbench) June 26, 2024
सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि 16 मार्च 2021 को एक शराब कारोबारी से संपर्क किया गया कि अरविंद केजरीवाल शराब नीति को लेकर मिलना चाहते हैं. 20 मार्च को के कविता और मगुनता रेड्डी की मुलाकात हुई. विजय नायर, आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज को बैठक के लिए को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा गया. लॉकडाउन होने के बावजूद प्राइवेट प्लेन से साउथ से एक टीम दिल्ली आई. मीटिंग हुई. जबकि, कोरोना चरम पर था. बुच्चीबाबू ने रिपोर्ट विजय नायर को दी और फिर वो मनीष सिसोदिया के पास पहुंची. साउथ ग्रुप ने बताया कि दिल्ली की शराब नीति कैसी होनी चाहिए.