कांग्रेस नेता के भाई सहित 12 लोगों के खिलाफ आतंकवादियों से संबंध होने के आरोप में मामला दर्ज, सभी आरोपी फरार

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के भाई सहित 12 लोगों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के साथ संबंध होने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मामले दो अलग अलग एफआईआर के जरिए दर्ज किए गए हैं.

कांग्रेस (Photo Credits: PTI)

जम्मू : कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के भाई सहित 12 लोगों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के किश्तवाड़ में आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन (Terrorist organization Hizbul Mujahideen) के साथ संबंध होने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मामले दो अलग अलग एफआईआर के जरिए दर्ज किए गए हैं.

पहली प्राथमिकी में छह लोगों के नाम हैं और उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं वहीं दूसरी प्राथमिकी में जिसमें प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जी एम सरूरी के भाई मोहम्मद शफी साहित छह अन्य लोगों के नाम हैं. आरोपी अभी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में शनिवार से चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को मार गिराया, मुठभेड़ जारी

सरूरी ने पीटीआई भाषा से कहा,‘‘मुझे अभी-अभी इसके बारे में पता चला और मैं हैरान हूं हमारे लोग इस प्रकार का काम कभी नहीं कर सकते . कल मैं पता करूंगा कि माजरा क्या है.’’

Share Now

\