CAA Support Rally: नागरिकता कानून के समर्थन में अमेरिका की सड़कों पर उतरे लोग
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर अभी भी देश में विरोध जारी है. देश की कई हिस्सों में लोग इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं कई जगहों पर CAA का लोग समर्थन करते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा अमेरिका के न्यू यॉर्क (New York) में देखने को मिला. जहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ पोस्टर और बैनर लेकर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में प्रदर्शन किया. दरअसल न्यू यॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में लोग खड़े नजर आए. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में देश के भीतर भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई के ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में शुक्रवार को हुई रैली में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे. जहां बड़ी संख्या में इस कानून के समर्थक तिरंगा झंडा लिए दिखे. उन्होंने सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के समर्थन में लिखे संदेशों वाली तख्तियां भी ले रखी थी.
नई दिल्ली:- नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर अभी भी देश में विरोध जारी है. देश की कई हिस्सों में लोग इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं कई जगहों पर CAA का लोग समर्थन करते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा अमेरिका के न्यू यॉर्क (New York) में देखने को मिला. जहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ पोस्टर और बैनर लेकर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में प्रदर्शन किया. दरअसल न्यू यॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में लोग खड़े नजर आए. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में देश के भीतर भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई के ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में शुक्रवार को हुई रैली में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे. जहां बड़ी संख्या में इस कानून के समर्थक तिरंगा झंडा लिए दिखे. उन्होंने सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के समर्थन में लिखे संदेशों वाली तख्तियां भी ले रखी थी.
ज्ञात हो कि संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 1,000 से अधिक शिक्षाविदों ने एक बयान जारी किया था. अपने बयान में इन शिक्षाविदों ने, भुलाए गए अल्पसंख्यकों के साथ खड़े होने और भारत के सभ्यतागत स्वभाव को बरकरार रखने तथा, धार्मिक प्रताड़ना के कारण भाग कर आने वालों को शरण देने के लिए संसद को बधाई दी. यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश: UP पुलिस ने कहा- CAA के हिंसक प्रदर्शन के बाद पहचान छिपाने के लिए हुलिया बदल रहे हैं प्रदर्शनकारी.
गौरतलब हो कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) स्थिति को काबू में करने के लिए विशेष प्रकार का जनजागरण अभियान चला रही है. पार्टी अब इसके लिए जिला स्तर पर लगाए जाने वाले शिविरों में 'नागरिकता सहायक' तैनात करने जा रही है, जो लोगों को जागरूक करने के साथ ही उनकी मदद भी करेंगे.