CAA Row: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने दोहराई कपिल सिब्बल की बात, कहा- संसद द्वारा पारित कानून को न मानना असंवैधानिक
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने नागरिकता कानून को कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) की बात दोहराई है. कांग्रेस के सलमान खुर्शीद ने रविवार को राज्‍य सरकार की ओर से संसद द्वारा पारित कानून को मानने से इंकार करना कठिन बताया. सलमान खुर्शीद ने कहा, "संवैधानिक रूप से, राज्य सरकार के लिए यह कहना मुश्किल होगा कि' हम संसद द्वारा पारित कानून का पालन नहीं करेंगे." उन्‍होंने कहा, संसद द्वारा पारित कानून के लिए राज्‍य सरकार यह नहीं कह सकता कि इसका अनुसरण नहीं करूंगा.

उन्‍होंने कहा कि इस मामले पर केंद्र से राज्‍य सरकारों के विचार में काफी अंतर है. इसलिए हमें सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार करना होगा. इसलिए सुप्रीम कोर्ट निर्णय लेगा और तब तक यह प्रावधान अस्‍थायी है.

यह भी पढ़ें- CAA पर बवाल जारी: अलीगढ़ में 70 महिलाओं के खिलाफ दर्ज हुई FIR, धारा 144 के बीच कर रहीं थी प्रदर्शन की कोशिश.

कानून को न मानना असंवैधानिक-

इससे पहले कपिल सिब्बल ने शनिवार को केरल लिटरेचर फेस्टिवल में कहा कि कोई भी राज्य संसद से पारित कानून को लागू करने से इंकार नहीं कर सकता है. इससे इंकार करना असंवैधानिक होगा. सिब्बल ने आगे कहा, 'लेकिन संवैधानिक रूप से यह कहना कि मैं इसे लागू नहीं करूंगा, अधिक समस्याएं पैदा कर सकता है.'

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून 10 जनवरी से देश भर में लागू हो चुका है. कई गैर बीजेपी शासित राज्यों (पंजाब, केरल, पश्चिम बंगाल आदि) ने इस कानून को अपने राज्य में लागू करने से इनकार किया है.