CAA प्रोटेस्ट पर बोले उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रजा- SIMI & PFI कर रही है मुस्लिमों को गुमराह

नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) पर देश में हंगामा बरपा है. दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) से लेकर उत्तर प्रदेश (UP) के घंटाघर (Ghantaghar) समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं बीजेपी और उनके नेता जनता के बीच पहुंचकर जनता को CAA और NRC के नाम पर फैलाई जाने वाली अफवाहों की जगह हकीकत से रूबरू करा रहे हैं. इसी कड़ी में सूबे की सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा (UP Min Mohsin Raza ) ने कहा है कि CAA और NRC को लेकर आंदोलन हो रहा है. उसके पीछे बड़ी साजिश है. इसमें सिमी और पीएफआई (SIMI & PFI) जैसे संगठनो का साथ है. जो मुसलमानों को बरगला रहे हैं और महिलाओं को सड़को पर आंदोलन करने के लिए कह रहे हैं.

मंत्री मोहसिन रजा ( फोटो क्रेडिट- ANI )

लखनऊ:- नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) पर देश में हंगामा बरपा है. दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) से लेकर उत्तर प्रदेश (UP) के घंटाघर (Ghantaghar) समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं बीजेपी और उनके नेता जनता के बीच पहुंचकर जनता को CAA और NRC के नाम पर फैलाई जाने वाली अफवाहों की जगह हकीकत से रूबरू करा रहे हैं. इसी कड़ी में सूबे की सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा (UP Min Mohsin Raza ) ने कहा है कि CAA और NRC को लेकर आंदोलन हो रहा है. उसके पीछे बड़ी साजिश है. इसमें सिमी और पीएफआई (SIMI & PFI) जैसे संगठनो का साथ है. जो मुसलमानों को बरगला रहे हैं और महिलाओं को सड़को पर आंदोलन करने के लिए कह रहे हैं.

मंत्री मोहसिन रजा कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा में जांच के दौरान रिकवरी हुई थी. जिसमें कई अहम सुराग मिले थे कि उसके पीछे पीएफआई (PFI) का हाथ है. उन्होंने कहा कि PFI यूपी के कई जिलों में फैल गया है जहां उनके छोटे-छोटे दफ्तर भी बन गए हैं. बता दें कि मोहसिन रजा के बयान एक दिन पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सूबे में कुछ हुआ तो राज्य की पुलिस उनसे अपने ही अंदाज में निपटेगी. यह भी पढ़ें:- CAA प्रोटेस्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- विरोध के नाम पर हिंसा फैलाई तो यूपी पुलिस अपने अंदाज में निपटेगी.

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ लखनऊ में घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मशहूर उर्दू शायर मुनव्वर राणा की बेटियों और कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके अलावा राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में प्रदर्शन कर रही करीब 125 महिलाओं पर धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि गोमतीनगर के उजरियांव इलाके में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में पांच नामजद तथा 120 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\