CAA Protest: राहुल-प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर की अपील- देश को ‘फूट डालो राज करो’ की राजनीति से बचाना है

नागरिकता संशोधन कानून 2019 (CAA) को लेकर देश में विरोध शुरू है. कई राज्यों में इस कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन भी जारी है. पूर्वोत्तर से शुरू हुआ विरोध उत्तर भारत पहुंच गया है. इसी बीच नागरिकता कानून के खिलाफ आज विपक्षी पार्टी कांग्रेस सत्याग्रह करने जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के राजघाट पर कांग्रेस सोमवार दोपहर विरोध प्रदर्शन करेगी और केंद्र सरकार पर हमला बोलेगी.

राहुल गांधी/ प्रियंका गांधी वाड्रा ( फोटो क्रेडिट- PTI )

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून 2019 (Citizenship Amendment Act) को लेकर देश में विरोध शुरू है. कई राज्यों में इस कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन भी जारी है. पूर्वोत्तर से शुरू हुआ विरोध उत्तर भारत पहुंच गया है. इसी बीच नागरिकता कानून के खिलाफ आज विपक्षी पार्टी कांग्रेस सत्याग्रह करने जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के राजघाट पर कांग्रेस सोमवार दोपहर विरोध प्रदर्शन करेगी और केंद्र सरकार पर हमला बोलेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सत्याग्रह में कांग्रेस के सभी दिग्गज शामिल होंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर सभी से साथ आने की अपील करते हुए सत्याग्रह का हिस्सा बनने के लिए कहा.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘’प्रिय, छात्र और युवाओं. सिर्फ भारतीय होना महसूस करने से कुछ नहीं होगा. इस नाजुक वक्त पर आपको दिखाना भी होगा कि आप भारतीय हैं और भारत को नफरत से खत्म नहीं किया सकता है. मेरे साथ आज दोपहर तीन बजे राजघाट पर जुड़ें, पीएम मोदी-अमित शाह की नफरत भरी राजनीति के खिलाफ विरोध का हिस्सा बनें. यह भी पढ़े-CAA Protest: प्रदर्शनकारियों से मिलने इंडिया गेट पहुंची प्रियंका गांधी, कहा-नागरिकता कानून गरीबों के खिलाफ

दूसरी तरफ प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी ट्वीट कर लिखा कि ‘’ये देश एक साझा रिश्ता है, साझा ख़्वाब है. इस मिट्टी को हमने मेहनतों के रंग से सींचा है, संविधान हमारी शक्ति है. देश को फूट डालो और राज करो की राजनीति से बचाना है. आइए आज दोपहर 3 बजे से बापू की समाधि राजघाट पर मेरे साथ संविधान पाठ का हिस्सा बनिए.’’

ज्ञात हो कि नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है, इस दौरान राजधानी दिल्ली, यूपी सहित कई शहरों में हिंसा की घटना भी सामने आयी है.

Share Now

\