CAA: नागरिकता कानून पर बोले असदुद्दीन ओवैसी ‘कागज नहीं दिखाऊंगा, गोली खाने के लिए सीना दूंगा’
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर नागरिकता कानून को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. हाल ही में बीजेपी द्वारा किए गए ट्वीट के संदर्भ में एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि मैं देश में भी रहूंगा और कागज भी नहीं दिखाऊंगा.
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर नागरिकता कानून (CAA) को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. हाल ही में बीजेपी द्वारा किए गए ट्वीट के संदर्भ में एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि मैं देश में भी रहूंगा और कागज भी नहीं दिखाऊंगा.
एक कार्यक्रम में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा “जो मोदी शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वह सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कहलायेगा. मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा. कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे की मार गोली. मार दिल पर गोली, मार क्योकि दिल में भारत की मोहब्बत है.” राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान: शिवसेना ने किया मोदी सरकार के फैसले का समर्थन, ओवैसी ने कह दी ये बात
दरअसल, बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने मुस्लिम महिला वोटरों की तस्वीर शेयर कर “कागज़ नहीं दिखाएंगे हम" नारे पर तंज कसा था. शनिवार को किए इस ट्वीट में कुछ मुस्लिम महिला मतदाताओं का एक वीडियो था. इस वीडियो में बुर्का और हिजाब पहने महिला मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड दिखा रही है. वीडियो के साथ बीजेपी ने लिखा था कि अपने यही कागज संभाल के रखिये, एनपीआर (NPR) में दिखाने पड़ेंगे. दरअसल इसके जरिए बीजेपी ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्ट्रर (एनपीआर) का विरोध कर रहे लोगों पर निशाना साधने की कोशिश की.
'बीजेपी कर्नाटक' ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर लिखा "कागज़ नहीं दिखाएंगे हम"! ! ! दस्तावेजों को सुरक्षित रखें, आपको इसे एनपीआर के दौरान फिर से दिखाना होगा.” हालांकि यह वीडियो कब और कहा का है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह वीडियो दिल्ली विधानसभा चुनाव का है और सभी महिलाएं वोट के लिए कतार में खाड़ी है.
इससे पहले, सीएए के खिलाफ कई जगहों पर विरोध प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में एआईएमआईएम नेता ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साथ था. उन्होंने कहा कि खुद को मुस्लिम महिलाओं को भाई कहने वाले मोदी अब उनके धरने से डरे क्यों हुए हैं.