CAA और NRC के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी, बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा- लोग खुद घर चले जाएं तो अच्छा होगा

नागरिकता कानून 2020 और एनआरसी को लेकर देश में विरोध शुरू है. भले ही सीएए को केंद्र की मोदी सरकार ने लागू कर दिया है. लेकिन देश में विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी के शाहीन बाग़ इलाके में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध पिछले 20 दिनों से चल रहा है. इस विरोध प्रदर्शन अब बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी की प्रतिक्रिया सामने आयी है. मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि शाहीन बाग के लोग खुद ही घर चले जाएं तो बेहतर है.

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी (Photo Credits-ANI Twitter)
नई दिल्ली. नागरिकता कानून 2019 और एनआरसी को लेकर देश में विरोध शुरू है. भले ही सीएए को केंद्र की मोदी सरकार ने लागू कर दिया है. लेकिन देश में विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी के शाहीन बाग़ इलाके में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध पिछले 20 दिनों से चल रहा है. इस विरोध प्रदर्शन अब बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी की प्रतिक्रिया सामने आयी है. मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि शाहीन बाग के लोग खुद ही घर चले जाएं तो बेहतर है. प्रदर्शनकारी दिल्ली के शाहीन बाग में बीच सड़क पर 24 घंटे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही लोग सड़क से हटने के लिए तैयार नहीं हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र जब तक सीएए को वापस नहीं लेगी हम सड़क से नहीं हटंगे और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते रहेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि प्रदर्शन की वजह से शाहीन बाग के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इससे यहां रहने वाले लोग नाराज हो गए हैं. इसलिए बेहतर यही होगा कि प्रदर्शनकारी अब घर चले जाएं. मीनाक्षी लेखी नई दिल्ली से सांसद है. यह भी पढ़े-Anti-CAA protest: शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों ने 2019 की आखिरी रात भी किया प्रोटेस्ट, राष्ट्रगान गाकर अपनी मांगो को दोहराया

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नागरिकता कानून 2019 के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाली सड़क बंद करने का फैसला प्रशासन ने लिया हुआ है. यही कारण है कि इस सड़क को खुलवाने की मांग को लेकर सरिता विहार के लोगों ने रविवार को एक विशाल रैली निकाली थी. साथ ही इस सड़क को खोलने की मांग भी की.

Share Now

\