नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act ) और एनआरसी (NRC) को लेकर पुरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. पूर्वोत्तर से शुरू हुआ विरोध अब उत्तर भारत पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली और यूपी में लगातार हिंसक प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं. यूपी के कई जिलों में धारा 144 लागू है. इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और बिहार से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर चुप्पी तोड़ी है. चिराग पासवान ने कहा है कि नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर फैले भ्रम को सरकार दूर करने में विफल रही है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहतें है कि चिराग मोदी सरकार में मंत्री रामविलास पासवान के बेटे है. चिराग पासवान ने लगातार पांच ट्वीट किया है.
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के हालात पर कल पार्टी ने चर्चा की और इसकी जानकारी गृह विभाग को भी दी गयी है. जिस तरह का CAB और NRC को जोड़ कर प्रदर्शन देश में हो रहा है उससे साफ है कि देश के अहम वर्ग में फैले भ्रम को सरकार दूर करने में विफल रही है.” यह भी पढ़े-सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- बिहार में NRC नहीं होने देंगे लागू
देश के हालात पर कल पार्टी ने चर्चा की और इसकी जानकारी गृह विभाग को भी दी गयी है।जिस तरह का CAB और NRC को जोड़ कर प्रदर्शन देश में हो रहा है उससे साफ़ है कि देश के अहम वर्ग में फैले भ्रम को सरकार दूर करने में विफल रही है।
— Chirag Paswan (@ichiragpaswan) December 20, 2019
एक अन्य ट्वीट में सांसद चिराग ने लिखा कि लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास हो जाने के बाद भी देश में इस बिल को लेकर असंतोष बरक़रार है। ऐसी परिस्थिति उत्पन्न ना हो, इसलिए लोक जनशक्ति पार्टी ने इस विधेयक को सदन में लाने से पहले सहयोगियों से विस्तृत चर्चा करने का आग्रह सरकार से किया था. उन्होंने इस पत्र के जरिये गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है.
लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास हो जाने के बाद भी देश में इस बिल को लेकर असंतोष बरक़रार है।एसी परस्तिथि उत्पन्न ना हो इसलियी लोक जनशक्ति पार्टी ने इस विधेयक को सदन में लाने से पहले सहयोगियों से विस्तृत चर्चा करने का आग्रह सरकार से किया था। pic.twitter.com/BOuw51GPjf
— Chirag Paswan (@ichiragpaswan) December 20, 2019
चिराग पासवान ने अगले ट्वीट में लिखा कि NRC के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की ज़िम्मेदारी भी सरकार की है. सहयोगी होने के नाते लोक जनशक्ति पार्टी आग्रह करती है की प्रदर्शनकारियों से संवाद कर उनकी चिंताओ को दूर करे.
NRC के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की ज़िम्मेदारी भी सरकार की है।सहयोगी होने के नाते लोक जनशक्ति पार्टी आग्रह करती है की प्रदर्शनकारियों से संवाद कर उनकी चिंताओ को दूर करे।
— Chirag Paswan (@ichiragpaswan) December 20, 2019
उन्होंने आगे कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी ये विश्वास दिलाती है की NRC को लेकर मुसलमान, दलित और वंचित वर्ग के लोगों की जो चिंताए है उसका उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. लोक जनशक्ति पार्टी किसी ऐसे विधेयक का समर्थन नहीं करेगी जो आम लोगों के हित में ना हो.
लोक जनशक्ति पार्टी ये विश्वास दिलाती है की NRC को लेकर मुसलमान, दलित और वंचित वर्ग के लोगों की जो चिंताए है उसका उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। लोक जनशक्ति पार्टी किसी ऐसे विधेयक का समर्थन नहीं करेगी जो आम लोगों के हित में ना हो ।
— Chirag Paswan (@ichiragpaswan) December 20, 2019
ज्ञात हो कि इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एनआरसी को लेकर अपनी पार्टी का रूख साफ किया है. उन्होंने कहा कि एनआरसी सूबे में कभी लागू नहीं होगा. मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि काहे कि NRC बिल्कुल लागू नहीं होगा एनआरसी.