
Bypolls 2025: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज सुबह से मतदान शुरू हो गया है। गुजरात के विसावदर और कादी, केरल के नीलांबुर, पंजाब के लुधियाना पश्चिम और पश्चिम बंगाल के कालीगंज में वोटिंग जारी है. मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
गुजरात की दो सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
गुजरात की कादी विधानसभा सीट बीजेपी विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर बीजेपी ने राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस ने रमेश चावड़ा और आम आदमी पार्टी ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा है. यह भी पढ़े: Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने जारी किया नया थीम सॉन्ग ‘है हक हमारा आरक्षण’, आरक्षण की मांग को बताया जनता की आवाज; VIDEO
वहीं विसावदर सीट से मौजूदा विधायक भयानी भूपेन्द्रभाई के इस्तीफे और बीजेपी में शामिल होने के बाद चुनाव हो रहे हैं. यहां से बीजेपी ने किरीट पटेल, कांग्रेस ने नितिन रणपरिया और आप ने अपने वरिष्ठ नेता गोपाल इटालिया को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.
मतदान शुरू:
#WATCH पश्चिम बंगाल: कालीगंज उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। वीडियो नादिया के मतदान केंद्र 171 से है। pic.twitter.com/vwGvIe7B6Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
उप चुनाव के लिए मतदान शुरू:
केरल के नीलांबुर, पंजाब के लुधियाना पश्चिम, पश्चिम बंगाल के कालीगंज और गुजरात के विसावदर और कादी में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।
नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे। pic.twitter.com/OheobU3Pbm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
पंजाब के लुधियाना पश्चिम में बड़ा मुकाबला
लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने संजीव अरोड़ा, कांग्रेस ने भारत भूषण आशु, भाजपा ने जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल ने परोपकार सिंह घुम्मन को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट भी डाला.
केरल की नीलांबुर सीट पर तीन प्रमुख दल आमने-सामने
नीलांबुर सीट से एलडीएफ ने एम. स्वराज, यूडीएफ ने आर्यदान शौकत और भाजपा ने एडवोकेट मोहन जॉर्ज को उम्मीदवार बनाया है. यहां भी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है.
पश्चिम बंगाल के कालीगंज में टक्कर
कालीगंज उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार आशीष घोष ने नादिया जिले के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. यहां भाजपा, तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कांग्रेस-वाम गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
23 जून को आएंगे नतीजे
इन सभी पांचों सीटों की मतगणना 23 जून को होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. परिणाम आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि जनता ने किस पार्टी और उम्मीदवार पर भरोसा जताया है.