उपचुनाव: कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर मतदान जारी
कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा की चार और विधानसभा की दस सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. कई पोलिंग बूथों पर वोटर्स पहले से ही लाइन में लगे हुए थे. बूथों के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
नई दिल्ली: कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा की चार और विधानसभा की दस सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. कई पोलिंग बूथों पर वोटर्स पहले से ही लाइन में लगे हुए थे. बूथों के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. राज्य पुलिस और बीएसई के साथ-साथ केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की 56 कम्पनियां तैनात की गई हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक जिन लोकसभा सीटों के लिए उप-चुनाव हो रहा है, उनमें उत्तर प्रदेश में कैराना, महाराष्ट्र में पालघर भंडारा-गोंदिया तथा नगालैंड की एकमात्र संसदीय सीट शामिल है. विधानसभा की सीटों में उत्तरप्रदेश में नूरपुर, पंजाब में शाहकोट, बिहार में जोकिहाट, झारखंड में गोमिया और सिल्ली, केरल में चेनगान्नूर, महाराष्ट्र में पालुस कंडेगांव, मेघालय में आमपाती, उत्तराखंड में थराली और पश्चिम बंगाल में महेशताला शामिल हैं.
केंद्र में काबिज बीजेपी और संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के बीच 24 लाख से ज्यादा मतदाताओं के 2 हजार से ज्यादा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. आयोग ने कहा की 184 सवेदनशील मतदान केन्द्रों से मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की जायेगी.
उत्तर प्रदेश के लिए कैराना लोकसभा सीट राजनीतिक तौर पर अहम है क्योंकि यह माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यह रणनीतिक भूमिका निभाएगा. कैराना में कुल 12 उम्मीदवार जबकि नूरपुर में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं.
वहीँ कर्नाटक में राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट के लिए भी आज चुनाव कराया जा रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र का चुनाव 9746 मतदाता पहचान पत्र और लगभग एक लाख मतदाता पर्चियां एक मकान में मिलने के बाद टाल दिया गया था. इस मामलें में कांग्रेस के उम्मीदवार एन मुनिरत्न और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है.