BREAKING: चुनाव आयोग का फैसला, केरल, पंजाब और UP में विधानसभा उपचुनाव टला, अब 13 नहीं 20 नवंबर को होंगे मतदान, ये है वजह
केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहा था. लेकिन चुनाव आयोग ने विभिन्न उत्सवों के के चतले चुनाव की तारीख आगे बढ़ा दी हैं. अब इन प्रदेशों में 20 नवंबर को मतदान होंगे
By-Polls Rescheduled in Kerala, Punjab & UP: केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहा था. लेकिन चुनाव आयोग ने विभिन्न उत्सवों के के चतले चुनाव की तारीख आगे बढ़ा दी हैं. अब इन प्रदेशों में 20 नवंबर को मतदान होंगे. हालांकि नतीजे पहले की तरह 23 नवंबर को ही घोषित किए जाएंगे. नतीजों को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है.
चुनाव के तारीखों के बदलाव को लेकर इलेक्शन कमिशन ने बताया कि 13 नवंबर को होने वाले केरल की पल्लकड़, पंजाब की डेरा बाबा नानक, छब्बेवाल, गिद्देरबाहा और बरनाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला था. वहीं उत्तर प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, शीशामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 की जगह 20 नवंबर को होगा. जबकि महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को ही उपचुनाव होगा. यह भी पढ़े: UP Bypoll: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने उतारे तीन उम्मीदवार, जानें किसे कहां से मिला टिकट
केरल, पंजाब और UP में अब 20 नवम्बर को होंगे मतदान:
इन प्रमुख राज्यों में विभिन्न उत्सवों के चलते चुनाव को टाल दिया गया है. चुनाव आयोग की तरफ से एक नोटिस भी राजनीतिक पार्टियों को जारी हुआ है.
कांग्रेस समेत बीजेपी ने तारीख को टालने को लेकर EC से किया था अनुरोध:
बता दें कि 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग को टालने के लिए कांग्रेस, भाजपा समेत कई दलों ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है. जिस अनुरोध को मानते हुए चुनाव आयोग ने तारीख को आगे बढ़ा दी हैं