बक्सर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जगदानंद सिंह के मुकाबले अश्विनी चौबे 60 हजार से अधिक वोटों से चल रहे आगे
अश्विनी चौबे और जगदानंद सिंह (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में बिहार के बक्सर (Buxar) सीट के रुझान भी आ रहे हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अश्विनी कुमार चौबे (Ashwani Kumar Choubey) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के जगदानंद सिंह (Jagadanand Singh) मैदान में हैं. ताजा रुझानों के मुताबिक, अश्विनी कुमार चौबे आगे चल रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से बिहार (Bihar) एक अहम राज्य हैं जिसमें 40 लोकसभा सीट है. सूबे में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार शाम को आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए गठबंधन के महागठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बक्सर संसदीय सीट पर बीजेपी के अश्विनी चौबे ने बाजी जीत दर्ज की थी. उन्होंने आरजेडी के प्रत्याशी जगदानंद सिंह को एक लाख से अधिक वोटों से हराया था. तीसरे नंबर पर बीएसपी के ददन सिंह यादव रहे थे. अश्विनी चौबे बक्सर से दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, जगदानंद सिंह साल 2009 में बक्सर से सांसद चुने गए थे. बता दें कि बक्सर लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें डुमरांव, ब्रह्मपुर, राजपुर, बक्सर, रामगढ़ और दिनारा शामिल हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की सासाराम सीट पर 'विरासत' बचाने में कामयाब होंगी मीरा कुमार या फिर बाजी मारेंगे छेदी पासवान?

देखें वीडियो-

बता दें कि बिहार की कुल 40 सीटों पर सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.