बीजेपी नेता संगीत सोम (Sangeet Som) ने बुर्के को लेकर एक बेहद विवादित बयान दिया है. संगीत सोम ने यूपी के राज्यमंत्री रघुराज सिंह के बयान पर कहा, बुर्का महिलाओं का उत्पीड़न है. ये कानून और शरियत के हिसाब से नहीं है. बुर्के की आड़ में जो भी गलत काम हो रहे हैं आप जानते हैं. संविधान खतरे में है, आतंकवाद का प्रयाय बनता जा रहा है बुर्का. बुर्का 100 फीसदी बंद होना ही चाहिए. बता दें कि योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह (Raghuraj Singh) ने बुर्का पहनने को लेकर विवादित बयान दिया है. रघुराज सिंह ने बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनती हैं, क्योंकि वे रावण की बहन शूपर्णखा की वंशज हैं. रघुराज सिंह ने कहा कि इसका इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किया जाता है, लिहाजा इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए.
संगीत सोम ने इसके अलावा एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के 'कागज नहीं दिखाएंगे' वाले बयान को लेकर भी विवादित बयान दिया. संगीत सोम ने कहा, जूते खाकर भी कागज दिखाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा "देश में रहना है तो देश के संविधान के हिसाब से रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा 'मैं ओवैसी जी को यही कहना चाहता हूं, जूते खाकर भी कागज दिखाने पड़ेंगे. देश में रहना है तो देश के संविधान के हिसाब से रहना पड़ेगा. जो कागज सरकार मांगेगी, प्रशासन मांगेगा वो देना ही पड़ेगा. चाहे ये जो भी कह लें."
बता दें कि संगीत सोम ने यह बयान ओवैसी के उस बयान के बाद दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सीना दिखाएंगे और कहेंगे मार गोली, क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है. ओवैसी ने कहा था 'जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कहलायगा. मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा. अगर कागज दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे की मार गोली.