Budget 2021: पीएम मोदी दीपावली के मौके पर सैनिकों के साथ फोटो खिंचवाते हैं, रक्षा बजट क्यों नहीं बढ़ाया?, राहुल गांधी के सवाल पर स्मृति ईरानी ने दिया यह जवाब
पीएम मोदी, राहुल गांधी, व स्मृति ईरानी (Photo Credits PIB/Facebook)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया. कोरोना काल में पेश किए गए इस बजट में आम लोगों के साथ ही हर किसी का ध्यान रहा गया है. ताकि देश की आर्थिक रफ्तार फिर से पटरी पर लाया जा सके. वहीं रक्षा बजट को नहीं बढ़ाये जाने पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए सवाल किया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, दीपावली के मौके पर सैनिकों के साथ प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाते है. लेकिन उनके लिए रक्षा बजट नहीं बढ़ाया गया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाब देते हुए पलटवार किया है.

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा, राहुल गांधी ने बजट न तो ढंग से सुना और न ढंग से पढ़ा. जहां तक वह चीन की बात करते हैं तो शायद उन्हें अपने परिवार का इतिहास पढ़ना चाहिए कि चीन के साथ उनके परिवार के कैसे घनिष्ठ संबंध रहे. दरअसल राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया और हमारे सैनिकों को मार डाला. पीएम मोदी फोटो खिंचाने के लिए उनके साथ दीपावली मनाते हैं. उन्होंने उनके लिए बजट क्यों नहीं बढ़ाया. राहुल गांधी के इसी सवाल का केंद्रीय मंत्री ईरानी ने जवाब दिया है. यह भी पढ़े: Budget 2021: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा आरोप, कहा- आम बजट पर लोगों को कंफ्यूज कर रही है कांग्रेस

राहुल गांधी का ट्वीट:

राहुल गांधी भले ही मोदी सरकार पर आरोप लगा रहे है कि रक्षा बजट नहीं बढ़ाया गया. लेकिन सरकार ने आम बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 4.78 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है. जिसमें पेंशन के भुगतान का परिव्यय भी शामिल है. पिछले साल यह राशि 4.71 लाख करोड़ रुपये थी. इसमें से पेंशन के भुगतान का परिव्यय यदि हटा लिया जाए तो रक्षा क्षेत्र का बजट 3.62 लाख करोड़ रुपये बचता है. (इनपुट एजेंसी के साथ)