Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया मोदी सरकार का बजट, जानें क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा
केंद्र का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है. कोरोना महामारी के चलते इस बजट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी. बजट में निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किये है. हेल्थ, रेलवे, इंश्योरेंस, एलआईसी सहित कई अन्य चीजों को लेकर कई बड़े फैसले सरकार ने लिए हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना प्रकोप के बाद आया यह बजट काफी अच्छा है. हालांकि आम जनता यही जानता चाहती है कि बजट के बाद क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा हो गया है.
नई दिल्ली, 1 फरवरी 2021. केंद्र का बजट (Union Budget 2021) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पेश कर दिया है. कोरोना महामारी के चलते इस बजट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी. बजट में निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किये है. हेल्थ, रेलवे, इंश्योरेंस, एलआईसी सहित कई अन्य चीजों को लेकर बड़े फैसले सरकार ने लिए हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना प्रकोप के बाद आया यह बजट काफी अच्छा है. हालांकि आम जनता यही जानता चाहती है कि बजट के बाद क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा हो गया है.
बता दें कि केंद्र के बजट से पहले लोगों को उम्मीद थी कि टैक्स स्लैब में बदलाव किया जा सकता है. हालांकि ऐसा नहीं हो सका है. निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब में कोई राहत नहीं दी है. बजट के बाद पेट्रोल, मोबाइल फोन, उसके पार्ट्स सहित चार्जर, गाड़ियों के पार्ट, इलेक्ट्रानिक सामान, कॉटन, सोलर इन्वर्टर, शराब, जूते,जैसी चीजें महंगी हो गई हैं. जबकि सोना-चांदी, तांबे का सामान, चमड़े और स्टील के सामने सस्ते हो गए हैं. यह भी पढ़ें-Budget 2021 Speech: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं; 75 साल से ज्यादा की उम्र के टैक्सपेयर्स को मिली बड़ी राहत
ज्ञात हो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार का बजट टैब के माध्यम से पेश किया है. बजट में टैक्स को लेकर कई बदलाव हुए हैं. केंद्र ने डायरेक्ट टैक्स में कोई राहत देने का काम नहीं किया है. कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी को बढाया गया है. जबकि स्टील की चीजों पर कस्टम ड्यूटी कम हुई है. मोबाइल फोन के कुछ पार्ट्स के लिए ढाई फीसदी ड्यूटी वसूल की जाएगी .