बदायूं लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
बदायूं लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

 Budaun Lok Sabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) लोकसभा सीट का रुझान आना शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में  बीजेपी ने संघमित्रा मौर्य को मैदान में उतारा है. तो वहीं एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने धर्मेन्द्र यादव पर दांव खेला है. कांग्रेस ने इस सीट से सलीम इकबाल शेरवानी को मैदान में उतारा है. साल 2014 में मोदी लहर का फायदा बीजेपी को जबरदस्त मिला था. उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है.

इस सीट से पिछले लोकसभा चुनाव में सपा के धर्मेन्द्र यादव (Dharmendra Yadav) ने अपना परचम लहराया था. इस चुनाव में धर्मेन्द्र यादव ने 4,98,378 (48.50%) मत प्राप्त किए थे. वहीं बीजेपी के वागीश पाठक (Vagish Pathak) ने 3,32,031 (32.31%), बसपा के अकमल खान (चमन) (Akmal Khan (Chaman) ने 1,56,973 (15.27%) ने मत प्राप्त किए थे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: असम में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, 201 मतदान केंद्र महिलाओं के लिए आरक्षित

बता दें कि बदायूं सीट सपा का मजबूत गढ़ रहा है. 1996 से पार्टी यहां पर लगातार 6 बार चुनाव जीत चुकी है, वहीं बीजेपी यहां पर सिर्फ एक बार रामलहर में साल 1991 का चुनाव जीत पाई थी. बता दें कि कांग्रेस भी यहां से 5 बार चुनाव जीत चुकी है. इस बार समाजवादी पार्टी और बीएसपी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में बीएसपी का वोट भी धर्मेन्द्र यादव को ट्रांसफर होगा. इस लिहाज से यह माना जा सकता है कि धर्मेन्द्र यादव इस सीट से सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं और वह समाजवादी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के परिवार से भी आते हैं.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू, बीजेपी और कांग्रेस की राजनीतिक किस्मत का होगा फैसला

बता दें कि बदायूं लोकसभा सीट में यादव और मुस्लिम मतदाताओं का वर्चस्व है. यहां दोनों ही मतदाता करीब 15-15 फीसदी हैं. 2014 के आंकड़ों के अनुसार यहां करीब 18 लाख मतदाता हैं, इसमें 9.7 लाख पुरुष और 7.9 लाख महिला मतदाता हैं.