बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने की अलवर सामूहिक बलात्कार कांड पर दोषियों को फांसी की मांग
मायावती (Photo Credit- IANS)

लखनऊ:  बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने राजस्थान के अलवर में पिछले महीने एक दलित विवाहिता के साथ पांच लोगों द्वारा उसके पति के सामने सामूहिक बलात्कार किए जाने की घटना की कड़ी निन्दा करते हुए दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है. मायावती ने शनिवार को मीडिया को दिये एक बयान में कहा कि अलवर में हुई वारदात ना सिर्फ दलितों बल्कि महिलाओं के सम्मान से जुड़ा मामला है, लिहाजा इस घटना के अभियुक्तों को फांसी की सजा दी जानी चाहिये.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि उच्चतम न्यायालय इस अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना का स्वत: संज्ञान ले और समयबद्ध सुनवाई कर सख्त कार्रवाई करे. मायावती ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को भी घेरते हुए कहा ''हमारी पार्टी चाहती है कि अदालत पुलिस और प्रशासन के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करे.''

यह भी पढ़ें: अलवर रेप के विरोध में सड़क पर उतरी भीम आर्मी, चंद्रशेखर आजाद रावण ने किया प्रदर्शन

बसपा प्रमुख ने भीम आर्मी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि एक तरफ इस संगठन के लोग जहां कांग्रेस के लिये वोट मांग रहे थे. वहीं चुनाव खत्म होने पर वे जयपुर में अलवर का मामला उठा रहे हैं. हमारी पार्टी के लोग ऐसे संगठनों से जरूर सावधान रहें.