शहीदों के परिजनों को मदद, किसी एक को नौकरी दें सरकारें: बीएसपी अध्यक्ष मायावती
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चीन के साथ झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें शहीदों के परिजनों को 3 माह के भीतर ही सभी मदद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी जरूर दें. उन्हें श्रद्घा-सुमन अर्पित. पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ है.
लखनऊ , 18 जून : बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चीन के साथ झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें शहीदों के परिजनों को 3 माह के भीतर ही सभी मदद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी जरूर दें.
मायावती ने गुरुवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि "पीएम का यह कहना कि 'वे मारते-मारते मरे हैं', उनकी वीरता व शहादत को पूरे देश की ओर से भावभीनी श्रद्घांजलि है, लेकिन यह काफी नहीं है. अब केन्द्र व राज्य सरकारों का खास दायित्व बनता है कि वे उनके परिवारों को 3 माह के भीतर ही सभी मदद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी जरूर दे."
उन्होंने आगे लिखा कि "देश की आन, बान व शान के लिए चीनी सेना के साथ संघर्ष में अपने प्राण की आहुति देने वाले 20 वीर सैनिकों के घरों में मातम के ²श्य काफी हृदयविदारक. जवानों ने अपना कर्तव्य ऐसा निभाया है जिस पर परिवार व देश को गर्व है. उन्हें श्रद्घा-सुमन अर्पित. पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ है."