बिहार में BSP के एकमात्र विधायक मोहम्मद जमा खान ने JDU का थामा दामन, सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात

बिहार में बहुजन समाज पार्टी को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है. बिहार में बसपा के एकमात्र विधायक मोहम्मद जमा खान बिहार में सतारूढ़ जनता दल-युनाइटेड में शामिल हो गए. पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई.

बीएसपी/बहुजन समाज पार्टी (Photo Credits: IANS)

पटना, 23 जनवरी: बिहार में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है. बिहार में बसपा के एकमात्र विधायक मोहम्मद जमा खां बिहार में सतारूढ़ जनता दल-युनाइटेड (Janata Dal-United) में शामिल हो गए. पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और बिहार के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) और पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार (Shravan Kumar) ने उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई. इससे पहले जमां खां मुख्यमंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी.

जदयू में शामिल होने के बाद जमा खां ने कहा कि उनकी योजना क्षेत्र के विकास की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को चुनाव के दौरान ही उम्मीद थी वे क्षेत्र का विकास करेंगे अब उनकी उम्मीदों को पूरा करूंगा.

यह भी पढ़ें: DRDO ने किया Smart Weapon का सफल परीक्षण, 100 KM दूर से दुश्मनों को कर सकता है बर्बाद

उल्लेखनीय है कि दिसंबर महीने में कैमूर जिले के चैनपुर क्षेत्र से विधायक जमां खां जदयू के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात की थी, तभी से यह कयास लगाया जाने लगा था कि वे जल्द ही जदयू का दामन थामेंगे. जमां खां के जदयू में आने के बाद जदयू के विधायकों की संख्या 43 से बढ़कर 44 हो गई है.

Share Now

\