लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी के आने के बाद से देश में बढ़ी गरीबी और बेरोजगारी

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र में बीजेपी सरकार आने के बाद से देश में गरीबी और बेरोजगारी बढी है....

मायावती (Photo Credits: PTI)

फर्रुखाबाद :  बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र में बीजेपी सरकार आने के बाद से देश में गरीबी और बेरोजगारी बढी है. मायावती ने सपा—बसपा गठबंधन प्रत्याशी मनोज अग्रवाल (Manoj Agrawal) के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा, ''बीजेपी की केंद्र में सरकार आने के बाद से देश में गरीबी और बेरोजगारी बढी है. वहीं कांग्रेस भी अपनें वादों पर खरी नहीं उतरी.''

उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने बिना तैयारी के नोटबंदी व जीएसटी लागू किया, जिससे देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ गयी और देश की अर्थव्यवस्था पर इसका काफी बुरा असर पड़ा.

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय बोफोर्स और बीजेपी की केंद्र सरकार के समय राफेल का मामला चर्चा में है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बेनी प्रसाद वर्मा बोले- यूपी में गठबंधन को 70 सीटें मिली तो अगली प्रधानमंत्री मायावती ही होंगी

उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों को छह हजार रूपये दे रही है तो क्या इससे किसानों की गरीबी दूर होगी? अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय का गलत इस्तेमाल किया.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि जब से देश से अंग्रेज गये, तभी से कांग्रेस देश पर राज कर रही थी और प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार कई बार रही लेकिन पार्टी ने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे जनता को लाभ मिला हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सबसे ज्यादा लोग रोजी-रोटी की तलाश में पलायन कर गये और कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादे भी पूरे नहीं किये थे.

Share Now

\