BSP Chief Mayawati on Agriculture Reform Bills: देश में किसान बिल पर सियासत जारी, मायावती ने कहा- बीएसपी सहमत नहीं, केंद्र सरकार समस्याओं पर ध्यान दे
मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल का विरोध लगातार विपक्ष कर रहा है. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल इस बिल को लेकर केंद्र को कटघरे में खड़े कर रहे हैं. दूसरी तरफ किसान बिल को लेकर एनडीए में फुट दिखाई पड़ रही है. केंद्र में बीजेपी की सहयोगी अकाली दल ने सीधा मोर्चा खोला हुआ है. इसके तहत कैबिनेट मंत्रिमंडल से अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने बिल के विरोध में इस्तीफा दे दिया है.
नई दिल्ली, 18 सितंबर. मोदी सरकार (Modi Govt) द्वारा लाए गए किसान बिल का विरोध लगातार विपक्ष कर रहा है. कांग्रेस (Congress) सहित तमाम विपक्षी दल इस बिल को लेकर केंद्र को कटघरे में खड़े कर रहे हैं. दूसरी तरफ किसान बिल को लेकर एनडीए (NDA) में फुट दिखाई पड़ रही है. केंद्र में बीजेपी (BJP) की सहयोगी अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने सीधा मोर्चा खोला हुआ है. इसके तहत कैबिनेट मंत्रिमंडल से अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने बिल के विरोध में इस्तीफा दे दिया है. इसी बीच यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी चीफ मायावती (BSP Chief Mayawati) ने इस बिल का विरोध किया है. साथ ही कहा कि बीएसपी बिल के समर्थन में नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को समस्याएं ध्यान देने की जरूरत है.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि संसद में किसानों से जुड़े दो बिल, उनकी सभी शंकाओं को दूर किये बिना ही, कल पास कर दिये गये हैं. उससे बहुजन समाज पार्टी कतई भी सहमत नहीं है. पूरे देश का किसान क्या चाहता है? इस ओर केन्द्र सरकार जरूर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा. यह भी पढ़ें-NDA में कृषि संबंधी बिल पर फूट, हरसिमरत कौर बादल ने अपने पद से दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि लोकसभा में जब गुरुवार को किसान बिल पेश हुआ तो शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखबीर सिंह बादल ने किया तगड़ा विरोध किया. साथ ही उन्होंने कहा कि हरसिमरत कौर बादल मोदी कैबिनेट के मंत्रीपद से इस्तीफा देंगी. लेकिन केंद्र में अकाली दल बीजेपी को समर्थन करेगी.