प्रधानमंत्री मोदी ने कोकराझार की जनता से किया वादा- हिंसा की नहीं होने देंगे वापसी, अब होगा केवल विकास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को बोडो समझौता (Bodo Peace Accord) समारोह में शामिल होने के लिए असम के कोकराझार पहुंचे. प्रधानमंत्री के आगमन के लिए यहां विशेष तैयारियां की गई थी. उनके स्वागत के लिए गैर-बोडो वासियों समेत विभिन्न जातीय समूहों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
दिसपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को बोडो समझौता (Bodo Peace Accord) समारोह में शामिल होने के लिए असम के कोकराझार (Kokrajhar) पहुंचे. प्रधानमंत्री के आगमन के लिए यहां विशेष तैयारियां की गई थी. उनके स्वागत के लिए गैर-बोडो वासियों समेत विभिन्न जातीय समूहों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे. लाखों की भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया और कहा कि अब यहां हिंसा का अंधकार नहीं बल्कि विकास की बात होगी.
विशाल रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा “आज का दिन संकल्प लेने का है कि विकास और विश्वास की मुख्य धारा को मजबूत करना है. अब हिंसा के अंधकार को इस धरती पर लौटने नहीं देना है. आज का दिन असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट के लिए 21वीं सदी में एक नई शुरुआत, एक नए सवेरे का, नई प्रेरणा का स्वागत करने का है.” राहुल गांधी ने कहा- नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की तरह बर्ताव नहीं करते हैं
प्रधानमंत्री ने कहा “इस क्षेत्र को 1500 करोड़ रुपये का स्पेशल डेवलपमेंट पैकेज मिलेगा, जिसका बहुत बड़ा लाभ कोकराझार, चिरांग, बक्सा और उदालगुड़ि जैसे जिलों को मिलेगा. आज जब बोडो क्षेत्र में, नई उम्मीदों, नए सपनों, नए हौसले का संचार हुआ है, तो आप सभी की जिम्मेदारी और बढ़ गई है.”
उन्होंने कहा बोडो टेरिटोरियल काउंसिल, असम सरकार और केंद्र सरकार, अब साथ मिलकर, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को नया आयाम देंगे. इससे असम भी सशक्त होगा और एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना भी और मजबूत होगी.
पीएम मोदी ने आगे कहा “21वीं सदी का भारत अब ये दृढ़ निश्चय कर चुका है कि हमें अब अतीत की समस्याओं से उलझकर नहीं रहना है. आज देश मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों का समाधान चाहता है. मैं आज असम के साथियों को आश्वस्त करने आया हूं कि असम विरोधी, देश विरोधी हर मानसिकता और इसके समर्थकों को देश न बर्दाश्त करेगा और न माफ करेगा.”
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा “कभी-कभी लोग मोदी को डंडा मारने की बाते कहते हैं. लेकिन जिस मोदी को इतनी बड़ी मात्रा में माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच मिला हो उस पर कितने ही डंडे गिर जाएं उसको कुछ नहीं होता.”
उल्लेखनीय है कि कोकराझार में पीएम मोदी की यात्रा के मद्देनजर लोग बैनर और बड़े होर्डिग्स के साथ आए, जिसमें शांति समझौते के लिए 'धन्यवाद' लिखा गया है. त्योहार की तरह जश्न मनाने के लिए गुरुवार रात 70 हजार मिट्टी के दीप जलाए गए थे.