कोरोना से जंग जारी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन बोले- कोविड 19 के कारण रक्तदान में आई कमी, लोगों को ब्लड देने के लिए प्रेरित करें
भारत में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है जो 14 अप्रैल को खत्म होगा. लेकिन मौजूदा हालात के चलते पीएम ने इसे बढ़ाने के संकेत दिए हैं. दूसरी तरफ ओडिशा ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है.
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है जो 14 अप्रैल को खत्म होगा. लेकिन मौजूदा हालात के चलते पीएम ने इसे बढ़ाने के संकेत दिए हैं. दूसरी तरफ ओडिशा ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है. वही देश के अलग-अलग हिस्सों से पिछले 24 घंटों में 678 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 6,412 हो गई है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr Harsh Vardhan) ने आज पत्रकारों से बातचीत में एक बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते रक्तदान में कमी आई है.
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आगे कहा कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए जहां-जहां मुमकिन हो ब्लड देने वालो से हम उनके घर पर ब्लड लें या उनको घर से सुविधा प्रदान करें. इसके साथ ही लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें. यह भी पढ़े-देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में नही है कोरोना वायरस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा 'घबराएं नहीं, सतर्क रहें'
ANI का ट्वीट-
बता दें कि डॉ हर्षवर्धन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अन्य देशों के साथ मिलकर हम कोरोना की वैक्सीन बनाने का काम कर रहे हैं. इसलिए जब तक वैक्सीन मुहैया नहीं होती तब तक सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन हमारे देश के लिए सबसे बड़ी सोशल वैक्सीन का काम करेगी. ऐसे में जरूरी है कि लोग इसका अच्छे से पालन करें.