Madhya Pradesh By-Elections: मध्य प्रदेश में भाजपा की उपचुनाव की तैयारी, प्रभारी-सह प्रभारी नियुक्त
मध्य प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जुट गई है. पार्टी ने बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की भी नियुक्ति कर दी है.
Madhya Pradesh By-Elections: मध्य प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जुट गई है. पार्टी ने बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की भी नियुक्ति कर दी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सीहोर जिले की बुधनी एवं श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव हेतु प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित किए हैं. यह भी पढ़ें: Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र सरकार के 'लाडला भाई' योजना पर बरसे संजय राउत, छगन भुजबल को बताया 'कलाकार'
बुधनी विधानसभा के प्रभारी प्रदेश शासन के मंत्री करण सिंह वर्मा एवं सह प्रभारी पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को घोषित किया गया है. इसी प्रकार प्रदेश शासन के मंत्री एंदल सिंह कंसाना को विजयपुर विधानसभा के प्रभारी एवं पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे को सह प्रभारी बनाया गया है. बुधनी विधानसभा से विधायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं, विजयपुर से कांग्रेस के विधायक रहे रामनिवास रावत ने पाला बदलकर भाजपा का दामन थाम लिया था. वे विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं और मोहन यादव सरकार में मंत्री हैं.