लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी का दावा- यूपी में कांग्रेस देगी कड़ी टक्कर, कई सीटों पर बीजेपी को होगा बड़ा नुकसान
प्रियंका गांधी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बुरी तरह हार होने वाली है. कांग्रेस यूपी में बीजेपी को कड़ी टक्कर देगी. उन्होंने कहा, बीजेपी को यूपी में काफी नुकसान होने वाला है.
देश में चार चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और बाकि 3 चरणों के लिए राजनीतिक जंग जारी है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने जीत का भरोसा जताया है. प्रियंका का दावा है कि कांग्रेस (Congress) पार्टी लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है. प्रियंका गांधी का कहना है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी की बुरी तरह हार होने वाली है. कांग्रेस यूपी में बीजेपी (BJP) को कड़ी टक्कर देगी. उन्होंने कहा, बीजेपी को यूपी में काफी नुकसान होने वाला है.
प्रियंका गांधी का कहना है कि "जिन सीटों पर कांग्रेस मजबूत है और हमारे उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं वहां हम जीतेंगे. जहां हमारे उम्मीदवार थोड़े हल्के हैं, वहां हमने ऐसे उम्मीदवार दिए हैं जो बीजेपी का वोट काटे."
यह भी पढ़ें- वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव न लड़ने पर प्रियंका गांधी ने दी सफाई, बताया क्यों छोड़ी यह सीट
प्रियंका गांधी लगातार यूपी में कांग्रेस की जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. चुनाव प्रचार में लगातार पीएम मोदी, सीएम योगी और बीजेपी को घेरने वाली प्रियंका भले ही खुद चुनाव नहीं लड़ रही हैं लेकिन कांग्रेस के लिए वोट जुटाने की तमाम कोशिश कर वह अपनी पार्टी को मजबूत बनाने में लगी हैं.
पांचवें चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली में अपने भाई राहुल गांधी और अपनी मां सोनिया गांधी के प्रचार के लिए बीजेपी के खिलाफ आक्रमक रुख दिखा रही हैं. बीजेपी को घेरने के साथ-साथ प्रियंका कड़े लहजे में बीजेपी को उनके द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब भी दे रही हैं.
बीजेपी द्वारा लगाए गए परिवाद के आरोप पर प्रियंका ने कहा "वह (बीजेपी) कहते हैं परिवारवाद लेकिन यह अमेठी की जनता का प्यार है जो हमारे परिवार को मिलता है." इससे पहले प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा था कि 70 साल की रट कोई एक्सपायरी डेट भी होगी आप ये बताए कि पांच साल में क्या किया है.