Virendra Sachdeva on AAP: दिल्ली में भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा, केजरीवाल से लेंगे बढ़े बिजली बिल का हिसाब- वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार की बर्खास्तगी की मांग उठाई है, उन्होंने पानी-बिजली के बिल को लेकर आप सरकार पर सवाल उठाए और दावा किया कि दिल्ली में उनकी सरकार बनते ही अरविंद केजरीवाल से बिजली बिलों का हिसाब लिया जाएगा.

Photo Credit: X

Virendra Sachdeva on AAP:  दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार की बर्खास्तगी की मांग उठाई है, उन्होंने पानी-बिजली के बिल को लेकर आप सरकार पर सवाल उठाए और दावा किया कि दिल्ली में उनकी सरकार बनते ही अरविंद केजरीवाल से बिजली बिलों का हिसाब लिया जाएगा. वीरेंद्र सचदेवा के साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. जिसकी वजह से स्वच्छ पानी मिलना तो दूर दिल्ली वाले एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमारा यह प्रदर्शन केजरीवाल सरकार के खिलाफ इसलिए है क्योंकि, पानी बिजली की राजनीति कर सत्ता में आए. लेकिन, आज हालात ऐसे हैं कि लोगों को गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है. इन झुग्गियों में एक बल्ब, एक पंखे का बिजली बिल 4 हजार रुपए तक का आ रहा है. सचदेवा ने दावा किया कि भाजपा दिल्ली की जनता की आवाज बनकर उभरेगी और बढ़े हुए बिजली के दामों का हिसाब अरविंद केजरीवाल से लेगी. उन्होंने कहा कि आप का विधायक पांच साल गायब, इनके विधायकों ने पांच साल में लूटने का काम किया है. दिल्ली की जनता इसका हिसाब लेगी. यह भी पढ़ें: Rajasthan: कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

दिल्ली सरकार ने पूरी ईमानदारी से काम नहीं किया है, जिसकी वजह से सड़कें खराब हैं और बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है, इसमें लोग डूब के मर जाते हैं. दिल्ली की ऐसी सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए. सचदेवा ने कहा, जिस दिन दिल्ली में भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा, यहां पर पानी और बिजली मिलेगी और बढ़े हुए बिजली के दामों का हिसाब अरविंद केजरीवाल से लिया जाएगा.

वहीं, भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. एक्स पोस्ट में लिखा, अरविंद केजरीवाल द्वारा की जा रही अनदेखी और भेदभाव से राजधानी की झुग्गी बस्तियां बेहाल हैं. ओखला फेज-1 के इंदिरा कल्याण विहार में झुग्गी बस्ती जन आक्रोश प्रदर्शन में हिस्सा लिया. झुग्गी बस्तियों की स्थिति है नारकीय. पीने का पानी नहीं, बिजली बिल में अवैध वसूली और शौचालय-नालियों में गन्दगी का अम्बार लगा है.

Share Now

\