मुंबई : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने का मसला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा होने की घोषणा करने के कुछ ही दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की प्रदेश इकाई अब इस पर नुक्कड़ नाटक करने की योजना बना रही है.
पार्टी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी जनजागरूकता पैदा करने के लिए 300 नुक्कड़ नाटक करेगी. ये नुक्कड़ नाटक शुक्रवार यानि आज से शुरू होगी और मुंबई की सभी 36 विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर नाटक का मंचन किया जाएगा. इसकी शुरुआत अंधेरी पश्चिम के वरसोवा से होगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन सात सितंबर को पूरे हो रहे हैं. मालूम हो कि 30 मई 2019 को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए मंत्रिमंडल ने शपथ ली थी. 100 दिन पूरे होने के अवसर पर सरकार की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे.