लाइव डिबेट के दौरान बीजेपी-एसपी प्रवक्ता के बीच मारपीट, पुलिस हिरासत में अनुराग भदौरिया
नोएडा के सेक्टर 16 स्थित एक न्यूज चैनल के स्टूडियो में डिबेट के दौरान शनिवार दोपहर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और एसपी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया आपस में भिड़ गए. यह बहस इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट तक हो गई.
नोएडा (Noida) के सेक्टर 16 स्थित एक न्यूज चैनल (News Channel) के स्टूडियो में डिबेट (Debate) के दौरान शनिवार दोपहर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) और एसपी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadoria) आपस में भिड़ गए. यह बहस इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट तक हो गई. इसके बाद भाटिया की शिकायत पर पुलिस ने अनुराग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया. अपने प्रवक्ता को हिरासत में लिए जाने से देर रात तक एसपी कार्यकर्ता एक्सप्रेस वे थाने पर मौजूद रहे और शासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
गौतमबुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद सेक्टर 16-A स्थित एक समाचार चैनल पर लाइव चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के बीच तीखी झड़प के बाद हाथापाई हुई. यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: डिबेट में भिड़े बीजेपी और कांग्रेस के नेता, कहा- राहुल गांधी 'चपरासी'
दरअसल चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान गौरव भाटिया और अनुराग भदौरिया के बीच किसी बात पर बहस हो गई, जो मारपीट तक पहुंच गई. इसके बाद गौरव ने 100 नंबर पर पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने स्टूडियो पहुंचकर अनुराग भदौरिया को हिरासत में ले लिया. इस बात की खबर पाकर इसका पता चलते ही पुलिस वैन का पीछा कर सपा से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और विधानसभा प्रत्याशी रहे सुनील चौधरी, पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अनिल यादव के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली सेक्टर-20 पहुंच गए.
मिली जानकारी के अनुसार न्यूज चैनल के स्टूडियो में मारपीट करने को लेकर गौरव भाटिया की शिकायत पर अनुराग भदौरिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 352 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.