राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: डिबेट में भिड़े बीजेपी और कांग्रेस के नेता, कहा- राहुल गांधी 'चपरासी'
राहुल गांधी को कहा चपरासी ( फोटो क्रेडिट: twitter, ians )

राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election ) की तारीख अब करीब आ रही है. पार्टियां जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. एक तरफ जहां बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के साथ पीएम मोदी मैदान में हैं, तो वहीं राहुल गांधी और अशोक गहलोत के साथ मैदान में जीत का परचम लहराने की कवायद में जुटे हैं. इसके साथ ही पार्टियों के नेताओं के बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप और अपने दल के नेताओं की तारीफ का दौर शुरू हो चुका है. नेताओं के जुबानी तरकश से छोड़े गए तीर कभी-कभी शब्दों की मर्यादा लांघने वाले साबित होते हैं.

एक ऐसा ही मामला राजस्थान में उस वक्त सामने आया जब, इंडिया टीवी (INDIA TV) के डिबेट शो में बीजेपी की तरफ से गौरव भाटिया (gaurav bhatia) और कांग्रेस की तरफ से रागिनी नायक (Nayak Ragini ) मंच पर खड़ी थी. इसी दौरान विकास के साथ राजस्थान के कई मुद्दों को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस जारी थी. उसी दौरान गौरव भाटिया ने मर्यादा लांघते हुए राहुल गांधी की तुलना 'चपरासी' से कर दी. गौरव भाटिया ने कहा कि, 'अगर बिना किसी तथ्य के कांग्रेस पीएम मोदी को चोर कहेगी तो मैं राहुल गांधी को चपरासी कहूंगा.'

वहीं रागिनी नायक ने भी बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया पर पलटवार करते हुए कहा कि 'तेरा बाप होगा चपरासी'. जिसके बाद मंच पर खड़ी एंकर दोनों को शांत कराने की कोशिश करने लगी. इसी दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी किया. फिलहाल चुनाव की तारीख करीब है. ऐसे में नेताओं की ऐसी भाषा अपनी मर्यादाओं को लांघने से नहीं चुक रही हैं.