झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार पर बोले अमित शाह- 'जनादेश का करते हैं सम्मान'

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को झारखंड विधानसभा के शाम तक के रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी राज्य की जनता के जनादेश का सम्मान करती है

अमित शाह (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को झारखंड विधानसभा के शाम तक के रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी राज्य की जनता के जनादेश का सम्मान करती है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा, "हम झारखंड की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं. बता दें कि शाम तक आये रुझान के अनुसार प्रदेश में पांच साल सत्ता में रहने वाली बीजेपी को करारी हल मिलती नजर आ रही है.

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, "भाजपा को 5 वर्षो तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था, उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. भाजपा निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी."पार्टी प्रमुख ने राज्य के कार्यकर्ताओं को भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, "सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंद." यह भी पढ़े: झारखंड: एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- मतदाताओं ने पीएम मोदी और अमित शाह के ‘अहंकार’ को किया चूर

वहीं इसके पहले सीएम रघुवर दासने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के बातचीत में कहा कि हार के लिए पार्टी जिम्मेदारी नहीं हैं बल्कि हार के लिए वे जिम्मेदार हैं.

Share Now

\