नई दिल्ली. देश में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) ने मद्देनजर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों ने नामों का ऐलान किया है. बताना चाहते है कि आज ही बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा के रूप में रिटर्न गिफ्ट पार्टी की तरफ से दिया गया है. बीजेपी ने असम, बिहार, गुजरात, झारखंड, मणिपुर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान (Rajasthan) से अपने राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सहित बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के दो नेताओं को भी राज्यसभा का टिकट दिया है.
बता दें कि असम से भुवनेश्वर कालीता, बिहार से विवेक ठाकुर, गुजरात से रमीलाबेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा, मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से उदयन राजे भोसले और सहयोगी दल (आरपीआई-ए) के रामदास अठावले, राजस्थान से राजेंद्र गहलोत और असम से सहयोगी दल बीपीएफ के बुस्वजीत डाईमरी को उम्मीदवार बनाया गया है. यह भी पढ़े-ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी कहा-इनके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले थे
ANI का ट्वीट-
BJP announces the names of party's candidates for the upcoming election to the Rajya Sabha. https://t.co/sQItPuDotq pic.twitter.com/FAjziadv2Q
— ANI (@ANI) March 11, 2020
वही मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के के शीर्ष नेतृत्व द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया और हर्ष सिंह चौहान को पार्टी एमपी इकाई की तरफ से राज्यसभा चुनाव हेतु उम्मीदवार चुने जाने पर बधाई.