Tamil Nadu Assembly Election 2021: जेपी नड्डा का बड़ा ऐलान, तामिलनाडु में BJP-AIADMK साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव
जेपी नड्डा (Photo Credits ANI)

Tamil Nadu Assembly Election 2021: तमिलनाडु के साथ ही पश्चिम बंगाल, असम, केरल और पुडुचेरी में एक साथ पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव इस साल होने जा है. चुनाव की तारीखों के ऐलान होने से पहले ही बीजेपी चुनावी मूड में आ गई है. पार्टी के नेता इन राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर अभी से ही राज्य का दौरा कर सभाएं करना शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को तमिलनाडु पहुंचे. तमिलनाडु के मदुरई में आयोजित एक सभा के दौरान उन्होंने इस बात पर विराम लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी का एआईएडीएमके के साथ गठबंधन आगे भी जारी रहेगा. राज्य में बीजेपी और एआईएडीएमके  साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

नड्डा ने भरी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, बीजेपी ने आगामी चुनाव में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके और अन्य समान सोच वाली पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के बारे में फैसला लिया है. बीजेपी सरकार ने देश के सभी हिस्सों के साथ तमिलनाडु के विकास को सुनिश्चित किया है. यह सब आपके राजनीतिक और सामाजिक समर्थन से ही संभव हो सकेगा. इसके लिए सभी को बीजेपी और एआईएडीएमके के साथ आना होगा. यह भी पढ़े: Tamil Nadu Assembly Election 2021: डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन का बड़ा बयान, तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे

बीजेपी और एआईएडीएमके पिछला विधानसभा चुनाव भी मिलकर साथ लड़ा था. लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों दलों के बीच मतभेद की खबरें आईं थीं.  लेकिन अमित शाह  पिछले महीने हुए दौरे के बाद दोनों पार्टी के बीच फिर से गर्माहट आई. जिसके बाद एआईएडीएमके के नेताओं ने जेपी नड्डा के ऐलान से पहले ही कहा दिया था कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं. इन सीटों पर इस साल अप्रैल- मई में विधानसभा के चुनाव होना संभावित हैं. ऐसे सत्तारूढ़ पार्टी के साथ ही  अन्य पार्टियां जीत को लेकर  अभी से ही चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. ताकि उनके पार्टी को इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत  हासिल हो सके.