लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अमित शाह विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे, दिल्ली में की नेताओं के साथ अहम बैठक

लोकसभा चुनाव को जीतने में बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हाल के दिनों में तीन राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा के लिए उन्होंने दिल्ली में कोर ग्रुप के नेताओं की एक बैठक बुलाई थी. जिस बैठक में महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा के नेता शामिल हुए.

बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब पार्टी की नजर आने वाले विधानसभा चुनावों पर है. महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने अभी से ही रणनीति बनाना शुरू का दिया है. इसी रणनीति पर चर्चा के लिए उन्होंने दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप के नेताओं की एक बैठक बुलाई थी. जिस बैठक में महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा के नेता शामिल हुए.

बीजेपी के इस कोर ग्रुप के बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल बिज के अलवा महाराष्ट्र और झारखंड के भी नेता शामिल हुई. हालंकि बीजेपी के इस बैठक में अमित शाह के साथ इन नेताओं की क्या बात हुई मीडिया तक इसकी जानकारी नही मिल पाई है. पर खबरों की माने तो इस बैठक में तीनों राज्यों में हाल के दिनों में होने वाले चुनाव और अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी की कमान किसे सौपी जाये इन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई. यह भी पढ़े: पीएम मोदी की ओर से गठित सभी 8 कैबिनेट कमेटियों में अमित शाह शामिल, राजनाथ सिंह को सिर्फ 2 में मिली जगह

बता दें कि अमित शाह को राजनीति का चाणक्य कहा जाता है. यही वजह है कि लोकसभा चुनावों में उनकी रणनीति की वजह से ही बीजेपी को दूसरी बार सफलता मिली थी और एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनी थी. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा इन प्रमुख राज्यों में हाल के दिनों में चुनाव होने है. जो पार्टी के लिए इन राज्यों में चुनाव जितना बहुत ही अहम है.

Share Now

\