अमित शाह ने किया कांग्रेस पर हमला, कहा- कर्नाटक की जनता ने दिया सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ जनादेश, जेडीएस-कांग्रेस का गठबंधन अपवित्र

नई दिल्ली: कर्नाटक में शनिवार को हुए सियासी घटनाक्रम के बाद सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी मगर कांग्रेस-जेडीएस ने अपवित्र गठबंधन किया और सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने 104 सीटों के लिए कर्नाटक की जनता को धन्यवाद भी कहा. उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने कांग्रेस के खिलाफ जनादेश दिया था, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी इसलिए हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया. हमे लगा था कि जिन लोगों ने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा था वो हमारा समर्थन करेंगे मगर ऐसा हुआ नहीं.

जेडीएस पर बोलते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में जेडीएस को वहीं कामयाबी मिली जहां बीजेपी कमजोर पड़ी. जेडीएस और कांग्रेस दोनों एक दुसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा. कुमारस्वामी ने सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव लड़ा, हर प्रचार सभा में उनपर हमला किया और फिर उन्ही के साथ गठबंधन किया. अगर हम सरकार बनाने का दावा ना करते तो कर्नाटक के जनादेश के अनुसार ये काम नहीं होता.

बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी को 104, कांग्रेस 78 और जेडीएस को 38 सीट मिली. चुनाव के बाद राज्य के राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर बीजेपी विधायक दल के नेता येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता दिया. येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली मगर सदन में बहुमत नहीं होने की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. कांग्रेस ने कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जेडीएस को समर्थन दिया है. खबरों के अनुसार कुमारस्वामी बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस समारोह में विपक्ष के कई बडे नेता मौजूद होंगे.