लोकसभा चुनाव 2019: BJP अध्यक्ष अमित शाह ने किया समितियों का गठन, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली को मिली यह जिम्मेदारी

रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से संबंधित समितियों का गठन कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र समिति का प्रमुख बनाया गया है तो वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली को चुनाव के लिए प्रचार समिति के प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने अपनी कमर कस ली है और इसकी तैयारियों में जोरों-शोरों से जुट गई है. इसके लिए शनिवार को बीजेपी ने देश के कई अहम राज्यों में चुनाव प्रभारी और उप प्रभारियों को नियुक्त किया था और रविवार को बीजेपी अध्यक्ष (BJP President) अमित शाह (Amit Shah) ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से संबंधित समितियों का गठन कर दिया है. इसके लिए बीजेपी की ओर से एक लिस्ट जारी की गई है.

पार्टी द्वारा जारी किए गए इस लिस्ट के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र समिति का प्रमुख बनाया गया है तो वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली को चुनाव के लिए प्रचार समिति के प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा सामाजिक- स्वंयसेवी संगठन संपर्क समिति का प्रमुख नितिन गडकरी को बनाया गया है.

दरअसल, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर करीब 17 समितियों का गठन किया है, जिसमें राजनाथ सिंह और अरुण जेटली के अलावा निर्मला सीतारमण, रवि शंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान, सुशील मोदी जैसे कई बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने तेज की चुनाव की तैयारियां, देश के इन राज्यों में नियुक्त किए प्रभारी

गौरतलब है कि बीजेपी समितियों का गठन करके पार्टी के दिग्गज नेताओं को चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों सौंप रही है, ताकि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए और पार्टी लोकसभा चुनाव के इस जंग में अपनी फतह का परचम लहरा सके.

Share Now

\