बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में कहा- फेसबुक और गूगल पर रोज पैदा हो रहे हैं नए पत्रकार, नियंत्रण के लिए कानून बनाए सरकार
निशिकांत दुबे (Photo Credits: Youtube Screengrab)

लोकसभा (Lok Sabha) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने बुधवार को मांग उठाई कि सोशल मीडिया (Social Media) पर खबरों के नियंत्रण के लिए सरकार को कानून बनाना चाहिए. उनकी इस मांग को उचित बताते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने इस विषय पर सदन में चर्चा कराने की बात कही. बीजेपी के निशिकांत दुबे ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया पर तो नियंत्रण की बात होती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर खबरों के नियमन के लिए कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘फेसबुक (Facebook) और गूगल (Google) आदि पर रोज नए पत्रकार पैदा हो रहे हैं.’

निशिकांत दुबे ने कहा कि ये लोग संसद सदस्यों समेत अन्य लोगों की निजता का उल्लंघन करते हैं और सरकार को इन पर नियंत्रण के लिए कानून बनाना चाहिए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि निशिकांत दुबे ने अच्छा विषय उठाया है. इस पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘सदस्य इस पर नियम 193 के तहत चर्चा के लिए नोटिस दें. इस पर चर्चा कराई जा सकती है.’ शून्यकाल में ही तेलुगूदेसम पार्टी के जयदेव गल्ला ने टिक टॉक जैसे एप्प के माध्यम से हो रहे दुष्प्रचार का मामला उठाया. यह भी पढ़ें- झारखंड: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के पैर धोकर कार्यकर्ता ने पिया पानी-Video

इससे पहले लोकसभा में सोमवार को उस वक्त जमकर हंगामा हुआ था जब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेश की सीमा से घुसपैठ का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस इस समस्या के लिए जिम्मेदार हैं. बता दें कि निशिकांत दुबे झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से सांसद हैं.

भाषा इनपुट