बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी का कांग्रेस पर हमला, बोली- गोमूत्र और गोबर का योगदान इस देश की अर्थव्यवस्था में वो 60 साल की कांग्रेस गवर्नेंस से ज्यादा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि गोमूत्र और गोबर का योगदान इस देश की अर्थव्यवस्था में वो 60 साल की कांग्रेस गवर्नेंस से ज्यादा है, क्योकि 60 साल की कांग्रेस गवर्नेंस ने 2G जैसे स्कैम ही दिए हैं. कांग्रेस पर निशाना साधने से पहले उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा था. कोरोना वायरस को लेकर सियासी लड़ाई भी तेज हो गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता सरकार के बचाव में हमलावर होकर कांग्रेस को जवाब दे रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने लॉकडाउन फेल बताते हुए सरकार जिम्मेदार ठहराया था.

सांसद मीनाक्षी लेखी ( फोटो क्रेडिट- Facebook)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि गोमूत्र और गोबर का योगदान इस देश की अर्थव्यवस्था में वो 60 साल की कांग्रेस गवर्नेंस से ज्यादा है, क्योकि 60 साल की कांग्रेस गवर्नेंस ने 2G जैसे स्कैम ही दिए हैं. कांग्रेस पर निशाना साधने से पहले उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा था. कोरोना वायरस को लेकर सियासी लड़ाई भी तेज हो गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता सरकार के बचाव में हमलावर होकर कांग्रेस को जवाब दे रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने लॉकडाउन फेल बताते हुए सरकार जिम्मेदार ठहराया था.

बता दें कि इससे पहले मिनाक्षी लेखी ने केजरीवाल सरकार पर पानी की कमी को लेकर मई महीने में हमला किया था. उन्होंने कहा था कि गर्मी बढ़ने के साथ ही दिल्ली के कई इलाके में पानी की समस्या भी शुरू हो गई है. सरकार की लापरवाही की वजह से कोरोना महामारी के बीच लोग जान जोखिम में डालकर टैंकर से पानी भर रहे हैं. लोग कोरोना वायरस के इस महामारी में भी अपनी जान जोखिम में डालकर पानी लेने जा रहे हैं.

ANI का ट्वीट:- 

सांसद मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल सरकार को पानी और टैंकर माफिया के मुद्दे पर पहले भी घेरते आई हैं. मिनाक्षी लेखी कई बार अपने बेबाक बयानबाजी के कारण सुर्खियों में रहती हैं. फिलहाल कोरोना को लेकर इस वक्त कांग्रेस बनाम बीजेपी के बीच जंग तेज होती जा रही है.

Share Now

\