Gujarat: BJP सांसद मनसुख वसावा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, संसद की सदस्यता भी छोड़ेंगे
भरूच से लोकसभा सांसद मनसुख वसावा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने संसद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने की बात कही है.
अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. भरूच (Bharuch) से लोकसभा सांसद मनसुख वसावा (Mansukh Vasava) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने संसद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने की बात कही है. उन्होंने गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil) को अपना इस्तीफा भेज दिया है. पाटिल को लिखे अपने पत्र में, वसावा ने कहा कि वह संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे. पत्र में वसावा ने कहा, मेरी गलतियों से पार्टी को नुकसान न हो इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं.
सीआर पाटिल को दिए पत्र में मनसुख वसावा ने लिखा, "पार्टी ने मुझे अपनी क्षमता से परे अवसर दिए हैं. मैं इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व का हमेशा आभारी रहूंगा. मैं पार्टी के सिद्धांतों के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत विश्वास प्रणाली का भी सावधानीपूर्वक पालन करता रहा हूं. लेकिन मेरी गलतियों से पार्टी को नुकसान न हो, इसलिए मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं. मैं आगामी बजट सत्र के दौरान माननीय लोकसभा अध्यक्ष के रूप में संसद सदस्य के रूप में अपना इस्तीफा सौंपूंगा. गुजरात में BJP को टक्कर देने की तैयारी में ओवैसी, BTP के साथ मिलकर AIMIM लड़ेगी अगला विधानसभा चुनाव.
मनसुख वसावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के गढ़ रहे गुजरात के भरूच संसदीय क्षेत्र से 25 नवंबर 1998 को हुए उपचुनाव में पहली बार 12 वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे. इसके बाद उन्हें लगातार पांच बार 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 में इसी निर्वाचन क्षेत्र से फिर से लोकसभा के लिए चुना गया. उन्होंने 1994 में गुजरात सरकार में उप मंत्री के रूप में भी कार्य किया.