हैदराबाद: बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव की कार ने आंध्र प्रदेश के गुंटुर जिले में 2 महिलाओं को टक्कर मार दी है जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताना चाहते है कि इस हादसे के बाद उन पर आरोप लग रहे थे कि हादसे के बाद वो मौके से नदारद थे. जानकारी के अनुसार हादसा शाम के करीब सात बजे जब जीवीएल नरसिम्हाराव ओंगुल से विजयवाड़ा जा रहे थे. कार में वो पिछली सीट पर बैठे हुए थे जबकि उनका पीएसओ अगली सीट पर था.
वही इस पुरे मामले पर जीवीएल नरसिम्हाराव ने बताया कि वो पिछली सीट पर सो रहे थे. वो मौके पर करीब 45 मिनट तक रुके रहे जब तक पुलिस नहीं आ गई. घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया इसके अलावा दूसरी गाड़ी के जरिए मृतक महिला को भी अस्पताल पहुंचाया गया. यह भी पढ़े-लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर घायलों को देख अखिलेश यादव ने काफिला रोका, घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा
I was sleeping on a back seat when the incident happened. I was at the spot for 45 minutes until police came, injured woman was taken to hospital & a vehicle arrived to take the deceased lady to hospital. I will visit their families to express heartfelt condolences & all support. https://t.co/RMPNQiR1MU
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) August 24, 2018
इस हादसे के बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और कार चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
BJP MP GVL Narasimha Rao's vehicle mows down two women near Tadepalligudem. One woman spot dead and another rushed to hospital after being injured. My source tells me the car was seized and then released before media arrived. #AndhraPradesh pic.twitter.com/zdK0ze9q8V
— Paul Oommen (@Paul_Oommen) August 24, 2018
बता दें कि नरसिम्हा उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं और वह गुंटुर से विजयवाड़ा की तरफ आ रहे थे. इस बीच कार चालक ने सड़क पार कर रही दो महिलाओं को टक्कर मार दी, जिसमें तानिरु अंजाम्मा की वहीं घटनास्थल पर मौत हो गई.