पंजाब में BJP विधायक अरुण नारंग को प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर पीटा, फाड़े कपड़े, सीएम अमरिंदर बोले- होगी कार्रवाई
शनिवार को पंजाब (Punjab) के मलोट शहर में अबोहर के बीजेपी (BJP) विधायक अरुण नारंग (Arun Narang) के साथ प्रदर्शनकारियों ने जमकर बदसलूकी की है. बीजेपी विधायक अरुण नारंग मलोट में सभा करने गए थे लेकिन वहां पहले से मौजूद किसानों ने उनके साथ मारपीट की.
मलोट: पंजाब (Punjab) के मलोट शहर में शनिवार को अबोहर के बीजेपी (BJP) विधायक अरुण नारंग (Arun Narang) के साथ प्रदर्शनकारियों ने जमकर बदसलूकी की है. बीजेपी नेता नारंग मलोट में सभा करने गए थे लेकिन वहां पहले से मौजूद किसानों ने उनके साथ मारपीट की. उनके चेहरे पर कालिख तक पोत दी. किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखा रहे थे. उनके कपड़े फाड़ दिए. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. Farmers Protest: दिसंबर तक चल सकता है किसान आंदोलन : राकेश टिकैत
बता दें कि काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने घेराबंदी कर बीजेपी विधायक बचाया और उनको अर्द्धनग्न हालत में एक दुकान में ले जाकर बंद कर दिया।प्रदर्शनकारीयों ने अरुण नारंग की गाड़ी पर कालिख पोत दी और बीजेपी दफ्तर में भी घुसकर तोड़-फोड़ की. वहां टंगे फ्लैक्स और झंडों को भी उन्होंने फूंक डाला. इस मामले में पुलिस ने 7 नामजद और 300 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पुलिस किसानों से नारंग को बचाती हुई दिखाई दे रही है और किसान विधायक को गाली देते और सड़क पर पीटते नजर आ रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि मारपीट के दौरान एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को भी हल्की चोट लगी. मारपीट करीब घंटो तक जारी रही. बीजेपी के नेता भी मलोट में बीजेपी कार्यालय तक नहीं पहुंच सके, जहां उन्हें दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी.
वहीं, नारंग पर गुस्साए किसानों द्वारा हमला किए जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी.